enewsmp.com
Home देश-दुनिया महिला नक्सली ने जलाया वाहन, फोर्स पहुंची तो साथियों के साथ भागी.....

महिला नक्सली ने जलाया वाहन, फोर्स पहुंची तो साथियों के साथ भागी.....

किरंदुल, दंतेवाड़ा (ईन्यूज एमपी)- स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर नक्सलियों ने किरंदुल थाना क्षेत्र में एक टिप्पर को आग के हवाले कर दिया। घटना को महिला नक्सलियों ने अंजाम दिया है लेकिन फोर्स के पहुंचने से उल्टे पांव भागने मजबूर हुए। रास्ते में फेंके पर्चों में 15 अगस्त को तिरंगा नहीं फहराने का जिक्र करते शोषक वर्गो को चेतावनी दी है। नक्सली एक जेसीबी को भी फूंक सकते थे लेकिन सतर्क फोर्स के पहुंचने से 35-40 की संख्या में पहुंचे नक्सली भाग निकले।

किरंदुल थाना क्षेत्र के एस्सार प्लांट के पास मंगलवार की शाम करीब पांच महिला नक्सलियों के दल ने एक टिप्पर को आग लगा दी। बताया जा रहा है कि एस्सार प्लांट के समीप डस्ट और कीचड़ की सफाई में ट्रक और जेसीबी लगी थी। शाम को आधुनिक और पारंपरिक हथियारों से लैस महिला नक्सलियों का एक दल वहां पहुंचा।

टिप्पर के ड्राइवर व कर्मचारियों को किनारे खड़े होने कहा और साथ लाए पेट्रोल को छिड़क कर वाहन में आग लगा दी। इस बीच सतर्क एसडीओपी धीरेंद्र पटेल दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए। इससे नक्सली उल्टे पांव चोलनार की ओर भाग निकले। फोर्स ने टिप्पर की आग बुझाकर उसे दूसरी जगह शिफ्ट किया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नक्सलियों की संख्या 35-40 थी, इसमें पांच- छह की संख्या में ही युवक थे। युवतियों के इस दल को भी एक महिला नक्सली लीड कर रही थी। बताया जा रहा है कि नक्सली कुछ दूर खड़ी एक जेसीबी की ओर बढ़ने लगे थे लेकिन चालक जेसीबी लेकर किरंदुल की ओर भाग निकला। फोर्स ने आसपास सर्चिंग बढ़ा दी है।

Share:

Leave a Comment