enewsmp.com
Home देश-दुनिया शिक्षा विभाग में दो हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले, जयपुर में सबसे अधिक 348 शिक्षकों के तबादले.....

शिक्षा विभाग में दो हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले, जयपुर में सबसे अधिक 348 शिक्षकों के तबादले.....

जयपुर(ईन्यूज़ एमपी)- शिक्षा विभाग में शुक्रवार को दो हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले किए गए। यह शिक्षक प्रारंभिक शिक्षा के हैं। इन शिक्षकों को लंबे समय से तबादलों का इंतजार था और शिक्षक तबादलों के लिए मंत्री कार्यालय और शिक्षा विभाग के कार्यालयों मे चक्कर काट रहे हैं। प्रारंभिक शिक्षा के तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले दो महीने पहले हुए थे।

इसके बाद बड़ी संख्या में परिवेदनाएं जमा हुई थी और शिक्षक तबादलों के इंतजार में थे। शुक्रवार एक साथ लगभग सभी जिलों की तबादला सूचियां विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई। तबादले की सूचियां http://education.rajasthan.gov.in/content/raj/education/elementary-education/hi/transferorderlist.htmlपर देखी जा सकती है। जयपुर जिले में सबसे अधिक 348 शिक्षकों के तबादले किए गए हैं। सूची में शामिल ऐसे शिक्षक जो बीएलओ हैं और मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य में लगे हैं। उनको 27 सितंबर के बाद ही कार्यमुक्त करने और कार्यग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

Share:

Leave a Comment