enewsmp.com
Home देश-दुनिया फर्जी पर्ची बना कर रहे थे खनिज रायल्टी की चोरी, कलेक्टर ने दिए FIR के निर्देश..........

फर्जी पर्ची बना कर रहे थे खनिज रायल्टी की चोरी, कलेक्टर ने दिए FIR के निर्देश..........

रायपुर(ईन्यूज़ एमपी)- फर्जी पर्ची से खजिन रायल्टी के मामला प्रकाश में आने पर कलेक्टर ओपी चौधरी ने इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधितों के विरूद्ध थाने में एफआईआर कराने के निर्देश दिए। जिस पर जिला खनिज अधिकारी महिपाल सिंह कंवर ने आज यहां राजधानी रायपुर के सिविल लाईन थाने में संबंधितों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई है।

ज्ञात हो कि कलेक्टर कार्यालय राजनांदगांव के खनिज शाखा द्वारा नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ के तहत निर्माण कार्य के लिए ठेकेदार संतोष अग्रवाल रायपुर को ठेका कार्य स्वीकृत किया गया है। उक्त ठेकेदार द्वारा जिला कार्यालय राजनांदगांव को रायल्टी चुकता हेतु प्रस्तुत की गई पर्चियों में से 206 नग चूना पत्थर की रायल्टी पर्ची जिला कार्यालय रायपुर की होने के कारण यहां सत्यापन के लिए प्राप्त हुई है।

जांच में प्रथम दृष्टया ये पर्ची संदेहास्पद पाई गई। जिसका सत्यापन विभाग के अधिकृत पट्टेदारों से बयान लेकर किया गया जो पूर्णत: फर्जी पाई गई। इन पर्चीयों को किस स्त्रोत से प्राप्त किया गया है। इसका कोई प्रमाण उपलब्ध नही है। यह मामला राज्य शासन की रायल्टी चोरी और खनिज राजस्व की क्षति का है।

इस संबंध में परमांनद जांगड़े द्वारा जिला खनिज शाखा रायपुर में शिकायत की गई तथा साथ में प्रस्तुत की गई पर्चीयां किस स्त्रोत से प्राप्त की गई है का कोई उल्लेख नही है।

इन पर्चीयों की सील मुहर में कार्यालय की सील मुहर से भी अंतर पाया गया है। इसे पूरे मामले में रायल्टी चोरी व आर्थिक अनियमतता पाए जाने पर कलेक्टर के निर्देश पर जिला खजिन अधिकारी ने संतोष अग्रवाल रायपुर और अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध सिविल लाईन थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है

Share:

Leave a Comment