enewsmp.com
Home देश-दुनिया करुणानिधि के अंतिम दर्शन के दौरान राजाजी हॉल में भगदड़, 2 की मौत, 33 घायल

करुणानिधि के अंतिम दर्शन के दौरान राजाजी हॉल में भगदड़, 2 की मौत, 33 घायल

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- मंगलवार शाम को करुणानिधि ने 94 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उनके निधन के साथ ही पूरे तमिलनाडु में शोक की लहर है, डीएमके समर्थक विलाप में बेकाबू हो रहे हैं. करुणानिधि के पार्थिव शरीर को अभी चेन्नई के राजाजी हॉल में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. शाम 5 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा|

राजाजी हॉल में अंतिम दर्शन के दौरान भगदड़ मच गई है. बताया जा रहा है कि भगदड़ में 33 लोग घायल हुए हैं. भगदड़ में दो लोगों की मौत हो गई है. सभी को अस्पताल ले जाया गया है. भगदड़ के बात करुणानिधि के शव को हॉल के अंदर ले जाया गया है|
राजाजी हॉल के बाहर जमा भीड़ को संबोधित करते हुए एम.के. स्टालिन ने कहा कि वह चाहते हैं कि किसी भी तरह की हिंसा ना हो. उन्होंने कहा कि सरकार ने जिस तरह मरीना बीच पर जमीन देने से मना किया है, वह माहौल को बिगाड़ना चाहती है|

Share:

Leave a Comment