गांधीनगर(ईन्यूज़ एमपी)- गुजरात सरकार बोर्ड परीक्षा में बैठे छात्रों की कापियां जांचने में गलतियां करने वाले 6,500 शिक्षकों के नाम सार्वजनिक करेगी। इन शिक्षकों के नाम सरकार ने अपनी मासिक पत्रिका में प्रकाशित करने का फैसला किया है। इन शिक्षकों ने इस साल मार्च-अप्रैल में हुए 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की कॉपियां चेक करने में एक से ज्यादा गलतियां कीं। शिक्षकों से हर गलती पर 50 से 100 रुपए तक जुर्माना भी लिया जाएगा। गुजरात बोर्ड के अध्यक्ष एजे शाह ने बताया, "बोर्ड की कॉपियां चेक करने के लिए लगभग 25,000 स्कूलों के शिक्षकों को लगाया गया था। इनमें से 6,500 शिक्षकों ने कॉपियों में नंबरों को जोड़ने संबंधी गलतियां की हैं। इनके नाम बोर्ड की मासिक "पत्रिका माध्यमिक शिक्षण और परीक्षण" में प्रकाशित किया गया है। इस पत्रिका को राज्य के लगभग 17 हजार स्कूलों में सर्कुलेट किया जाता है।"