enewsmp.com
Home देश-दुनिया राज्यसभा के उपसभापति का चुनाव 9 अगस्त को.......

राज्यसभा के उपसभापति का चुनाव 9 अगस्त को.......

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- राज्यसभा के उपसभापति के लिए चुनाव 9 अगस्त को होगा। राज्यसभा अध्यक्ष वैकेंया नायडू ने आज इसकी घोषणा कर दी है। इसके साथ ही अब सदन में सरकार और विपक्ष के बीच एक नई रस्साकशी देखने को मिल सकती है। माना जा रहा है कि राज्यसभा के उपसभापति के चुनाव को विपक्षी एकजुटता की परीक्षा के तौर पर भी देखा जा रहा है।

राज्यसभा में सरकार बहुमत में नहीं है वहीं छोटे दलों के सांसद भी इसमें प्रमुख भूमिका निभाएंगे। हालांकि, एनडीए की तरफ से जेडीयू सांसद हरिवंश को उपसभापति का उम्मीदवार बनाया गया है। चुनाव में तीन क्षेत्रीय दलों बीजू जनता दल, टीआरएस और वाईएसआरसीपी की निर्णायक भूमिका को देखते हुए एनडीए और विपक्षी पार्टियां इन छोटे दलों को लुभाने में जुटी हुई हैं।

इन तीन पार्टियों के 17 सदस्य राज्यसभा का अगला उपसभापति चुनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। जहां सत्तारूढ़ दल के रणनीतिकार भी इन तीनों दलों के संपर्क में हैं, क्योंकि इन पार्टियों ने पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव के दौरान भाजपा का समर्थन किया था। बीजेडी ने हालांकि उप राष्ट्रपति चुनाव के लिये कांग्रेस उम्मीदवार को अपना समर्थन दिया था।

बता दें कि 245 सदस्यीय सदन में जीतने वाले उम्मीदवार को 122 मतों की जरूरत होगी। भाजपा राज्‍य सभा में सबसे बड़ी पार्टी है। उसे 106 सदस्यों का समर्थन हासिल है। इसमें AIADMK के भी 14 सदस्य शामिल हैं।

राज्यसभा में 67 सांसदों के साथ भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन बदले हालात में तेलगु देशम पार्टी के उससे नाता तोड़ने और शिव सेना के साथ रिश्ते खराब होने के बाद भाजपा के लिए उपसभापति पद के चुनाव का सामना कर पाना आसान नहीं रह गया।

कांग्रेस पार्टी की सदस्य संख्या 51 रह गई है, लेकिन विपक्षी एकता के बदले हालात में तृणमूल कांग्रेस के 13, समाजवादी पार्टी के 6, टीडीपी 6, डीएमके के 4, बसपा के 4, एनसीपी के 4 माकपा 4, भाकपा 1 व अन्य गैर भाजपा पार्टियों की सदस्य संख्या को मिला दें तो वे भाजपा पर भारी पड़ रहे हैं।

Share:

Leave a Comment