enewsmp.com
Home देश-दुनिया बैंक के एटीएम से निकाले 100 रुपये और निकला 2000 का नोट, ATM से कुछ ही घंटे में दो लाख रुपए निकले

बैंक के एटीएम से निकाले 100 रुपये और निकला 2000 का नोट, ATM से कुछ ही घंटे में दो लाख रुपए निकले

जहानाबाद(ईन्यूज एमपी)- बिहार के जहानाबाद में इंडियन बैंक के एटीएम से 100 के बदले 2000 के नोट निकलने शुरू हो गए। कुछ ही घंटे में दो लाख रुपए की निकासी कर ली गई। एक खातेदार ने नौ बार में 70 हजार रुपए की निकासी की है। हालांकि, बैंक के अनुसार उसके खाते में तीन लाख रुपए हैं।

बैंक के अधिकारियों ने बताया कि उसके खाते को लॉक कर दिया गया है। शाखा प्रबंधक अभिषेक कुमार को एक ग्राहक ने रात्रि में फोन कर इसकी जानकारी दी। प्रबंधक रात्रि 10 बजे पहुंचे और एटीएम खोला, तो देखा कि जिस बॉक्स में 2000 रुपये के नोट रखे गए थे, वह खाली है।

उन्होंने तत्काल एटीएम को लॉक कर दिया और बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। बाद में एजीएम रविरंजन पहुंचे और पड़ताल की। एजीएम ने बताया कि एनसीआर कंपनी द्वारा यह एटीएम लगाया गया है। गुरुवार को कंपनी ने सर्विसिंग कराई थी।

एटीएम में कुल चार बॉक्स हैं। इसमें 100, 200, 500, 2000 रुपए के नोट रखने की व्यवस्था है। शुक्रवार की शाम उसमें नोट रखे गए थे। एजीएम ने बताया कि पड़ताल की जा रही है कि सर्विसिंग के दौरान बॉक्स चेंज हुआ या फिर नोट रखने में भूल हुई।

Share:

Leave a Comment