दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- देश में स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल करने वाले कई यूजर्स आज सुबह से घबराये हुए हैं, दरअसल उन्हें अपनी फोन बुक में आधार जारी करने वाली UIDAI (यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर अचानक नजर आने लगा है, जबकि उन्होंने इसे अपने फ़ोन में सेव नहीं किया है। अभी तक इस बारे में आधार अथॉरिटी की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन ट्विटर जैसी सोशल मीडिया साइट्स पर सैकड़ो यूजर्स ने प्राइवेसी का मुद्दा उठाते हुए इसे लेकर चिंता जाहिर की। आधार का नंबर अचानक सेव होने की दिक्कत सभी स्मार्टफोन्स के साथ नहीं है। माना जा रहा है कि जिन स्मार्टफोन्स में यह हेल्पलाइन नंबर नजर आ रहा है, उनमें से ज्यादातर ऐसे हैं, जिनकी फोन बुक गूगल से सिंक है। वहीं, कुछ यूजर्स का यह भी कहना है कि जिस तरह मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर्स से मिली नई सिम फोन में इंस्टॉल करते वक्त कुछ नंबर प्री-लोडेड होते हैं, आधार का हेल्पलाइन नंबर भी उसी तरह फोन बुक में सेव हुआ है।