enewsmp.com
Home देश-दुनिया TRAI चेयरमैन का 'आधार चैलेंज' फेल, हैकर ने मिनटों में लीक कर दी जानकारियां......

TRAI चेयरमैन का 'आधार चैलेंज' फेल, हैकर ने मिनटों में लीक कर दी जानकारियां......

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- आधार कार्ड की सुरक्षा को लेकर कई बार सवाल उठते रहे हैं. इन सवालों के बीच भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के अध्यक्ष आर. एस. शर्मा ने शनिवार को सोशल मीडिया पर अपने आधार कार्ड का नंबर जारी किया. उन्होंने एक ट्विटर यूजर के सवाल के जवाब में अपना नंबर साझा किया और चैलेंज किया कि अब आप मेरी जानकारी को नुकसान पहुंचाकर दिखाएं.।

उनकी इस चुनौती के कुछ मिनटों के बाद ही उनके आंकड़े लीक हो गए. इलियट एल्डरसन उपनाम वाले फ्रांस के एक सुरक्षा विशेषज्ञ का ट्विटर हैंडल @fs0c131y है उन्होंने ट्वीट्स की श्रृंखला में शर्मा के निजी जीवन के कई आंकड़े, उनके 12 अंकों की आधार संख्या के माध्यम से जुटाकर जारी कर दिए, जिनमें शर्मा का निजी पता, जन्मतिथि, वैकल्पिक फोन नंबर आदि शामिल हैं.

उन्होंने इन आंकड़ों को जारी करते हुए शर्मा को बताया कि आधार संख्या को सार्वजनिक करने के क्या खतरे हो सकते हैं. एल्डरसन ने लिखा, "आधार संख्या असुरक्षित है. लोग आपका निजी पता, वैकल्पिक फोन नंबर से लेकर काफी कुछ जान सकते हैं, मैं यही रुकता हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि आप समझ गए होंगे कि अपना आधार संख्या सार्वजनिक करना एक अच्छा विचार नहीं है।

Share:

Leave a Comment