दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन रिकॉर्ड स्तरों पर है। सेंसेक्स 37,253.86 पर खुला और कारोबार के दौरान 37,327 तक चढ़ा। ये दोनों अब तक के सबसे उच्च स्तर हैं। निफ्टी ने लगातार दूसरे दिन नया हाई बनाया। ये 11,232.75 पर खुला और 11,253.90 तक पहुंचा। शुरुआती कारोबार में बीएसई पर सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी दर्ज की गई। एफएमसीजी, मेटल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, बैंकिंग और ऑटो इंडेक्स 1% से ज्यादा चढ़े। आईटीसी के शेयर में 5% से ज्यादा बढ़त आई। टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प 1.5% तक चढ़े। बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स और कोटक बैंक के शेयरों में भी करीब 1% उछाल दर्ज किया गया।