enewsmp.com
Home देश-दुनिया कारगिल विजय दिवस आज, भारत ने PAK के दुस्साहस का दिया था जवाब

कारगिल विजय दिवस आज, भारत ने PAK के दुस्साहस का दिया था जवाब

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- आज कारगिल विजय दिवस है. इस दिन हमारे भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी सेना को धूल चटाया था और कारगिल पर तिरंगा लहराया था. दूसरे विश्व युद्ध के बाद यह पहला युद्ध था, जिसमें हर मिनट दुश्मनों पर फायरिंग की गई.

आपको बता दें कि 19 साल पहले भारत ने पाकिस्तान को करगिल युद्ध में बुरी तरह हराया था. पाकिस्तानी सेना ने उस वक्त धोखे से भारत के करगिल-द्रास सेक्टर पर कब्जा कर लिया था. पाकिस्तानी सेना ने भारत की उन चोटियों पर कब्जा कर लिया था जिन्हें भारतीय सेना सर्दी के मौसम में खाली कर देती थी. ये चौकियां 13-14 हजार फीट से लेकर करीब 17-18 हजार फीट पर थीं. लेकिन भारतीय सैनिकों ने अदन्य साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तानी सेना को ना केवल यहां से खदेड़ दिया बल्कि बुरी तरह पराजित किया. पाकिस्तान पर इसी जीत के उपलक्ष्य में हर साल 26 जुलाई को देशभर में करगिल विजय दिवस मनाया जाता है.

Share:

Leave a Comment