जयपुर(ईन्यूज़ एमपी)- राजस्थान के बयाना में बुधवार को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से उसमें सवार तीन महिला मजदूरों की मौत हो गई तथा 19 महिलाएं घायल हो गईं। ग्रामीण मुआवजे के लिए अड़ गए, लेकिन प्रशासन के समझाने पर वे मान गए। पोस्टर्माम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए गए। जानकारी के अनुसार बयाना-हिंडौन स्टेट हाईवे पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जा रही थी। इसमें करीब 24 महिला मजदूर सवार थीं जो करौली जिले के धंधावली गांव से बयाना के कपूरा मलूका गांव में बाजरे की फसल की निराई-गुड़ाई के लिए जा रही थीं। ड्राइवर ट्रैक्टर को तेजी से चला रहा था। रसेरी मोड़ पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई जिससे 22 महिलाएं घायल हो गईं। लोगों की सूचना पर कोतवाली पुलिस वहां पहुंची तथा सभी को सीएससी, बयाना पहुंचाया जहां डाक्टरों ने चिरौंजी, नथिया एवं केशुला को मृत घोषित कर दिया। हादसे का पता चलते ही घायलों व मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। ग्रामीण जिला कलेक्टर को बुलाने तथा मुआवजे की मांग पर अड़ गए। थोड़ी देर में कलेक्टर व एसपी वहां पहुंचे तथा परिजनों को समझाया। इसके बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए गए।