enewsmp.com
Home देश-दुनिया जिला पंचायत के 185 संविदा कर्मचारियों को मिला नोटिस......

जिला पंचायत के 185 संविदा कर्मचारियों को मिला नोटिस......

बिलासपुर(ईन्यूज एमपी)-चार सूत्रीय मांगों को लेकर संविदा कर्मचारी पिछले पांच दिनों से हड़ताल पर चले गए हैं। इसमें जिला पंचायत के 185 कर्मचारी भी शामिल हैं। इससे विभाग का कामकाज ठप हो गया है। जिला पंचायत सीईओ ने सभी कर्मचारियों को काम पर लौटने नोटिस जारी किया है।

जिला पंचायत मनरेगा शाखा में संविदा पर 161 कर्मचारी कार्यरत हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना में 18 और स्वच्छ भारत मिशन योजना में 6 कर्मचारी काम कर रहे हैं। पिछले 16 जुलाई से प्रदेशभर के सभी संविदा अधिकारी व कर्मचारी अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं। इससे सरकारी विभागों में कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है। खासकर जिला पंचायत में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना और स्वच्छ भारत मिशन में कुछ भी काम नहीं हो रहा है। आलम यह है कि इन शाखाओं में तालाबंदी की नौबत आ गई है। इसे देखते हुए जिला पंचायत सीईओ फरिहा आलम सिद्दिकी ने सभी 185 कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है। इसमें उन्हें काम पर लौटने की हिदायत दी गई है।

Share:

Leave a Comment