(ईन्यूज़ एमपी) - विपक्ष के लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार को 12 घंटों की लंबी बहस चली जिसके बाद मोदी सरकार ने सदन में अपना बहुमत साबित कर दिया है. वोटिंग के बाद सदन में विपक्ष का लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया है. प्रस्ताव के पक्ष में कुल 126 मत पड़े जबकि विपक्ष में 325 मत पड़े. वोटिंग से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में प्रस्ताव पर चर्चा का अपना जवाब दिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास मोदी हटाओ ही एक मात्र मुद्दा है. मोदी के भाषण के दौरान टीडीपी और विपक्षी सांसद नारेबाजी और हंगामा करते रहे. मोदी के भाषण के तुरंत बाद तेलूगु देशम पार्टी के श्रीनिवास केसिनेनी ने उनकी स्पीच की तरफ इशारा करते हुए कहा मुझे लगा मैं बीते देढ़ घंटे से कोई ब्लॉकबस्टर फ़िल्म देख रहा था, इसमें कोई शक़ नहीं कि संसद में मौजूद मेरे साथ दुनिया के सबसे बेहतरीन एक्टर हैं. श्रीनिवास केसिनेनी को अधिक वक्त ना देते हुए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने वोट के लिए अविश्वास प्रस्ताव आगे बढ़ाने के लिए सभी सदस्यों को अपनी सीट पर जाने के लिए कहा. पूरे देश की निगाहटिकी रहीं लोकसभा में बहस शुरू होने के पहले शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि संसदीय लोकतंत्र के लिए आज का दिन अहम है जब पूरे देश की निगाहें संसद पर होंगी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "आज संसदीय लोकतंत्र के लिए अहम दिन है. मुझे यकीन है कि मेरे साथी सासंद इस मौके पर सुनिश्चित करेंगे कि रचनात्मक, व्यापक और व्यावधान रहित बहस हो. भारत की हम पर करीबी निगाह होगी."