चेन्नई(ईन्यूज़ एमपी)- तमिलनाडु में कई दिनों से ऑपरेशन पॉकेट मनी चल रहा है. इसे देश का सबसे बड़ा इनकम टैक्स छापा माना जा रहा है. इस छापे में अभी तक 180 करोड़ कैश और 105 किलो सोना मिल चुका है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की इस मुहिम के तहत एसपीके ग्रुप पर छापेमारी चल रही है| यह कंपनी तमिलनाडु के एक सड़क ठेकेदार नागराजन सेय्यदुरई की है. नागराजन की चेन्नई और मदुरई में कई कंस्ट्रक्शन कंपनियां हैं. आजकल उसकी कंपनी मदुरई से तिरुमंगलम के बीच फोर लेन सड़क बना रही है. नागराजन के राज्य के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी समेत सत्ताधारी एआईएडीएमके के कई नेताओं से करीबी संबंध बताए जाते हैं| आयकर विभाग ने सोमवार सुबह 6.30 बजे 'ऑपरेशन पार्किंग मनी' नाम से यह ऑपरेशन शुरू किया जिसके तहत कंपनी के चेन्नई में 17, अरुप्पुकोट्टाई में चार और कोटपाडी में एक परिसर सहित 22 परिसरों में यह छापेमारी की जा रही है| मिली जानकारी के अनुसार अभी तक लगभग 180 करोड़ रुपए नकद जब्त किए गए हैं, जिसके बिना हिसाब के होने का संदेह है. इसके साथ ही करीब 105 किलोग्राम सोने के आभूषण भी जब्त किए गए हैं. छापेमारी अभी भी जारी है और यह आंकड़ा ऊपर जा सकता है|