दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में दो इमारतों के ढहने के मामले में मरने वालों की तादाद बढ़कर 9 हो गई है. नौवें मृतक की पहचान नौशाद अहमद के रूप में हुई है. वहीं इस मामले में 24 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और चार लोग गिरफ्तार किए गए हैं| हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के तीन अफसरों को सस्पेंड कर दिया है. इनमें प्रोजेक्ट मैनेजर, असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर और ओएसडी शामिल हैं. अभी तक की जांच के मुताबिक इमारतें अवैध रूप से बन रही थीं. बिना नक्शा पास किए निर्माण किया जा रहा था और सुरक्षा मानकों का पालन भी नहीं किया गया था. सीएम योगी ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. अधिकारियों और आस-पास रहने वालों ने इमारत के मलबे में कम से कम 50 लोगों के दबे होने की आशंका जताई. बता दें कि 17 जुलाई रात करीब 9 बजे नोएडा एक्सटेंशन के शाहबेरी गांव में निर्माणाधीन बिल्डिंग पर पुरानी बनी हुई बिल्डिंग गिर गई. ये वही गांव है जहां कुछ साल पहले जमीन अधिग्रहण के खिलाफ किसानों ने बड़ा आंदोलन किया था. हादसे की चपेट में आई दो बिल्डिंगों में से एक पूरी तरह बनकर तैयार थी, उसमें लगभग 10-12 परिवार रह रहे थे. वहीं दूसरी बिल्डिंग निर्माणाधीन थी, जिसमें मज़दूर काम कर रहे थे.