enewsmp.com
Home देश-दुनिया गुजरात में भारी बारिश की आफत, अब तक 30 मौतें, पीएम मोदी का दौरा रद्द

गुजरात में भारी बारिश की आफत, अब तक 30 मौतें, पीएम मोदी का दौरा रद्द

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- गुजरात के 32 जिले मूसलाधार बारिश की चपेट में हैं. इन जिलों में सड़कें तालाब बन गई हैं और पानी घरों में घुस रहा है. गुजरात में बाढ़ और बारिश से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 30 तक पहुंच गया है. इस बीच खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मौसम के मिजाज और भारी बारिश को देखते हुए अपना गुजरात दौरा रद्द कर दिया है. प्रधानमंत्री को 20 जुलाई को वलसाड, जूनागढ़ और गांधीनगर के दौरे पर जाने वाले थे.


गुजरात का गीर सोमनाथ सबसे ज्यादा बारिश से प्रभावित है, गीर सोमनाथ में पिछले 24 घंटे में 496 मिलिमीटर बारीश हुई है. सड़कों पर पानी भरने से करीब 32 गांवों का संपर्क टूट गया है, बारिश की वजह से स्कूल और कॉलेजों की छुट्टी कर दी गई है.


मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात के 33 में से 32 जिले फिलहाल तेज बारिश की चपेट में हैं. 32 जिलों में से 7 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं, कल भी गुजरात में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. राज्य में एनडीआरएफ की 15 टीमों को राहत और बचाव में लगाया गया है. गुजरात के चार डैम में पूरी तरह बारिश के पानी से भर चुके हैं.


गुजरात तक अब तक हुई बारिश में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, 125 से ज्यादा जानवर अपनी जान गंवा चुके हैं. बारिश का असर सबसे ज्यादा गीर सोमनाथ, जूनागढ़, अमरेली, सूरत, वलसाड और नवसारी जिले में हुआ है.

Share:

Leave a Comment