दिल्ली (ईन्यूज़ एमपी)- आज से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. कामकाज की गंभीरता दिखाने के लिए मोदी सरकार ने दोनों सदनों की कार्यसूची में पहले ही दिन आधा दर्जन से अधिक विधेयकों को एजेंडा में शामिल किया है. राज्यसभा में एक और लोकसभा में चार नए विधेयक पेश किए जाएंगे. इसके अलावा दोनों सदनों में एक-एक पुराने विधेयक को पारित कराने का प्रस्ताव भी एजेंडा में रखा गया है. ये सत्र भी हंगामेदार रहने की संभावना है. 5 नए विधेयक पेश करेगी सरकार? -मानव तस्करी (रोकथाम, सुरक्षा और पुनर्वास) बिल 2018 -अनियमित जमा योजना और चिट फंडों पर प्रतिबंध लगाने का विधेयक 2018 -भारतीय हवाईअड्डा आर्थिक नियामक प्राधिकरण संशोधन बिल 2018 -मध्यस्थता और समझौता विधेयक, 2018 -आत्मविमोह, मस्तिष्क पक्षाघात और मंदबुद्धि के शिकार व्यक्तियों के लिए राष्ट्रीय न्यास और बहु-विकलांगता अधिनियम