enewsmp.com
Home देश-दुनिया पेशावर में चुनावी रैली में धमाका, स्थानीय उम्मीदवार समेत 14 की मौत....

पेशावर में चुनावी रैली में धमाका, स्थानीय उम्मीदवार समेत 14 की मौत....

पेशावर(ईन्यूज एमपी)- पाकिस्तान में चुनावी खुमार चरम पर है और इस बीच मंगलवार को पेशावर में एक चुनावी रैली के दौरान आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में स्थानीय नेता समेत 14 लोगों की मौत हो गई है वहीं 65 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार यह आत्मघाती धमाका तब हुआ जब पेशावर में अवामी नेशनल पार्टी के नेता हारून बिल्लौर की चुनावी रैली चल ही थी। इस दौरान हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया। धमाका इतना जबरदस्त था कि रैली में शामिल 14 लोगों के चीथड़े उड़ गए जिनमें हारून भी शामिल थे। वहीं 65 अन्य घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।

आतंकी हमले के बाद तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने इसकी निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि यह जानकर दुख हुआ कि हारून बिल्लौर और 2 अन्य एएनपी नेता धमाके में मारे गए। सभी राजनीतिक दलों और उनके नेताओं को जरूरी सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए।

जानकारी के अनुसार हारून आने वाले चुनावों में प्रांत की सीट से उम्मीदवार के रूप में चुनाव में उतरे थे। देश में 25 जुलाई को आम चुनाव होने हैं। धमाके के बाद शुरू हुई जांच में पुलिस ने कहा कि धमाका तब हुआ जब हारून रैली को संबोधित करने ही वाले थे। अब तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

बता दें कि हारून के पिता बशीर भी आवामी नेशनल पार्टी के नेता थे और उनकी भी 22 दिसंबर 2012 को पेशावर में ही हुए एक आत्मघाती हमले में हत्या कर दी गई थी।


Share:

Leave a Comment