enewsmp.com
Home देश-दुनिया पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या

पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या

पखांजूर(ईन्यूज एमपी)- बांदे थाना क्षेत्र के घोर नक्सली क्षेत्र तिरलगढ़ में नक्सलियों ने एक ग्रामीण को गोली मारकर हत्या कर दी।बीती रात नक्सलियों ने बांदे थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिरलगढ़ गांव में एक व्यक्ति को पुलिस मुखबीरी के आरोप लगते हुए गोली मार के हत्या कर दी । आपको बता दे की मृतक का नाम रैजी बड्डे पिता बाटी बड्डे 30 वर्ष जाति गोंड निवासी तिरलगड़ बांदे थाना क्षेत्र का रहने वाला था । मृतक को इससे पहले एक नक्सली मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया था और मृतक के पिता ने पुलिस को बयान दिया कि मृतक नौ माह पहले जेल से सजा कांटकर तिरलगढ़ निवासरत था । बीती रात करीब 10 बजे करीवन 50 से 60 बर्दीधारी नक्सली मृतक के घर पहुचे और मृतक की हाथ बांध दिया और 1 घंटा तक जनअदालत लगया गया और कसानसुर एरिया कमेटी के नक्सलियों द्वारा मृतक को पुलिस पार्टी में काम करते हो और पुलिस को लाने का आरोप लगाया और मीटिंग स्थल से थोड़ी दूर जाकर गोली मारकर हत्या कर दिया तथा शव के पास नक्सलियों ने पोस्ट छोड़ा जिसमे मृतक पर आरोप लगाया कि पुलिस को सूचना देना तथा पुलिस के सर्च ऑपरेशन की मार्गदर्शन करने वाले लोगों की यही अंजाम होगा।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके में पहुँचकर जांच की और पंचनामा भरकर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पखांजुर लाया गया

Share:

Leave a Comment