कांकेर(ईन्यूज एमपी)- छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में शनिवार को एक मादा भालू अपने दो बच्चों के साथ कुएं में गिर गई है, जिन्हें बचाने के लिए वन विभाग के कर्मचारी प्रयास कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक कांकेर जिले के मुरडोंगरी गांव में खाने के तलाश में जंगल के मादा भालू अपने दो बच्चों के साथ गांव में प्रवेश कर गई। इसी दौरान गांव के एक कुएं में तीनों गिर गए। सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो कुएं के आसपास भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने बताया कि भालू के दोनों बच्चे फिलहाल सुरक्षित है और अपनी मां से चिपके हुए हैं। वन विभाग का अमला घटनास्थल पर पहुंच चुका है और उन्हें निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।