enewsmp.com
Home देश-दुनिया सरकार ने दिया बीएड धारियो को तोहफा,अध्यापक पद होगे नियुक्त....

सरकार ने दिया बीएड धारियो को तोहफा,अध्यापक पद होगे नियुक्त....

दिल्ली(ईन्यूज एमपी)- मोदी सरकार ने बीएड डिग्रीधारियों को एक बड़ा तोहफा दिया है,अब वे प्राथमिक कक्षाओं (1-5 तक) को पढ़ाने के लिए अध्यापक पद पर नियुक्त हो सकेंगे । राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने 28 जून 2018 को शिक्षक भर्ती के नए मानदंड की अधिसूचना जारी की है ।

क्या है प्नाइमरी शिक्षक भर्ती की नई योग्यता ?

स्नातक और डीएड.
50 प्रतिशत के साथ स्नातक और बीएड.
बीएड. डिग्री वालों को नियुक्ति के बाद ब्रिज कोर्स करना होगा अनिवार्य
दो वर्ष की अवधि के अंदर NCTE कराएगा ब्रिज कोर्स
6 महीने का होगा ब्रिज कोर्स

Share:

Leave a Comment