enewsmp.com
Home देश-दुनिया 100 की उम्र पार कर चुके है 3600 वोटर, आयोग करेगा घर-घर जांच....

100 की उम्र पार कर चुके है 3600 वोटर, आयोग करेगा घर-घर जांच....

रायपुर(ईन्यूज एमपी)- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे निर्वाचन आयोग के सामने एक संकट खड़ा हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से तैयार मतदाता सूची में प्रदेश के 3630 मतदाता ऐसे हैं, जिनकी उम्र 100 वर्ष के पार है। अब इन मतदाताओं की जांच के लिए आयोग घर-घर पहुंचेगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि 100 वर्ष की आयुसीमा पूरा करने वाले सभी मतदाताओं की एक बार फिर जांच की जाएगी। कई बार ऐसा होता है कि किसी मतदाता की मृत्यु हो जाती है, लेकिन उनका नाम वोटर लिस्ट में शामिल रहता है। जांच के बाद उन वोटरों का नाम मतदाता सूची से हटा दिया जाएगा।

साहू ने स्पष्ट किया कि यह जांच किसी शिकायत के बाद नहीं कराई जा रही है। आयोग के नियम के अनुसार, ज्यादा उम्र वाले मतदाताओं को क्रासचेक किया जाता है। साहू ने बताया कि विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 27 सितंबर को किया जाएगा। उसी सूची के आधार पर चुनाव कराए जाएंगे।

31 जुलाई तक वोटर लिस्ट तैयार कर लेने के बाद 31 अगस्त तक दावा आपत्ति मंगाए गए हैं। इसके बाद 27 सितंबर को दावा आपत्ति की सुनवाई के बाद मतदाता सूची का प्रकाशन कराया जाएगा। प्रदेश में वर्तमान में एक करोड़ 81 लाख 52 हजार 143 मतदाता हैं। इसमें 91 लाख 16 हजार पुरुष और 89 लाख 93 हजार 18 महिला मतदाता हैं।

Share:

Leave a Comment