गाजियाबाद (ईन्यूज एमपी)-दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस ने एक ऐसे शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो फिल्मों की तर्ज पर CBI अफसर बनकर लूटपाट करता था. पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरोह का मास्टरमाइंड सीबीआई अफसर बनना चाहता था, लेकिन जब उसे सीबीआई में नौकरी नही मिली तो वह नकली अफसर बनकर लूट की वारदातों को अंजाम देने लगा. पुलिस ने बताया कि गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके से शनिवार को गिरोह के चार बदमाशों विशाल, विवेक, राहुल और संदीप को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान गिरोह के मास्टरमाइंड ने बताया कि उसे अक्षय कुमार की फिल्म 'स्पेशल 26' देखने के बाद इस तरह लूटपाट करने का आइडिया आया. पुलिस ने यह भी बताया कि गिरफ्तार किए गए गिरोह के चारों सदस्य काफी पढ़े लिखे हैं. पुलिस ने बताया कि ये बदमाश सीबीआई अफसर बनकर रेड मारने के नाम पर घरों में घुसते और लूटपाट कर निकल जाते. बदमाशों ने सीबीआई का डर दिखाकर भी कई लोगों को ठगा है. पुलिस ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना और पहले हुई ठगी की वारदातों के आधार पर इन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. बदमाशों के पास पुलिस ने लैपटॉप, सीबीआई की फर्जी मोहर, सीबीआई का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर, सीबीआई से संबंधित फर्जी दस्तावेज और सीबीआई के फर्जी ID कार्ड बरामद किए हैं. स्पेशल 26 फिल्म की तरह ही ये बदमाश लोगों को सीबीआई में नौकरी दिलाने का झांसा देकर भी ठग लेते थे. इनमें से विशाल दुबे नाम के शख्स ने अपने के परिवार को बता रखा था कि वह CBI में नौकरी करता है. इसकी वजह थी कि उसकी सीबीआई में नौकरी नहीं लग पाई थी. इसलिए उसने स्पेशल 4 बनाई और ठगी करने लगा. गाजियाबाद SSP वैभव कृष्ण ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन बदमाशों ने अब तक किन-किन लोगों को ठगा है. जांच के बाद ही साफ होगा कि इस गैंग में कुछ और लोग तो शामिल नहीं थे.