रायपुर(ईन्यूज एमपी)- मप्र की तरह छत्तीसगढ़ सरकार ने भी शिक्षाकर्मियों को सौगात देते हुए संविलियन को मंजूरी दी। सोमवार को हुई रमन कैबिनेट की में संविलियन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। पिछले 22 सालोंं से संविलियन की मांग पर शिक्षाकर्मी आंदोलन चलाए हुए हैं। ऐसे में रमन कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दी गई। इससे प्रदेश केे करीब 1 लाख 3 हजार शिक्षाकर्मियोंं को फायदा मिलेगी। रमन कैबिनेट की आज हुई में बैठक में इस संविलियन की मांग को मंजूरी दी गई। इसमेंं सरकार ने स्पष्ट किया है कि 8 साल की सेवा पूरी करने वाले शिक्षाकर्मी संविलियन के लिए पात्र होंगे। सरकार के मुताबिक 1 जुलाई 2018 तक 8 साल पूरे करने वाले शिक्षाकर्मियों का संविलियन किया जाएगा। इसके अलावा सरकार ने शिक्षाकर्मियों केे लिए वेतन बढ़ोतरी की भी घोषणा की। सरकार ने शिक्षाकर्मियों का वेतन 7 से 12 हजार रु. तक बढ़ाने का ऐलाना किया।