enewsmp.com
Home सीधी दर्पण समाधान एक दिन-तत्काल सेवा प्रदाय योजन का भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ल ने किया का शुभारंभ.....

समाधान एक दिन-तत्काल सेवा प्रदाय योजन का भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ल ने किया का शुभारंभ.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-लोक सेवा केंद्र सीधी में समाधान एक दिन-तत्काल सेवा प्रदाय योजन का भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ल ने फीता कट कर शुभारंभ किया,कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए स्थानीय विधायक केदार नाथ शुक्ल ने कहा कि नागरिकों को समय सीमा में सरलता से संेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रदेष सरकार ने समाधान एक दिन-तत्काल सेवा प्रदाय व्यवस्था प्रारंभ की है। श्री शुक्ल ने उपस्थित जनों को प्रदाय की जाने वाली 45 सेवाओं के विषय में विस्तार से बताया। उन्होने लोगो से अपील की वे शासन द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ उठाएं तथा अपने आस-पास के लोगों को प्रचार-प्रसार कर उन्हे भी लाभ लेने के लिए प्रेरित करें।
कलेक्टर दिलीप कुमार ने कहा कि आज के दिन सुषासन की दिषा में हम एक कदम आगे बढ़ा रहे है। श्री कुमार ने कहा कि शासन की यह मंशा है कि नागरिकों को बेहतर सुविधा पारदर्षी तरीके से उपलब्ध हो सके। उन्होने कहा कि यह योजना आज पायलट के रूप में जिले मुख्यालय से प्रारंभ की जा रही है तथा शीघ्र ही तहसील स्तर पर भी यह योजना प्रारंभ की जायेगी।

जिला प्रबंधक लोक सेवा जीतेन्द्र द्विवेदी ने जानकारी दी है की आज दिनांक को समाधान एक दिन मे कुल 65 आवेदन प्राप्त हुये, जिनमें से 59 हितग्राहियों को प्राधिकृत अधिकारी विजय द्विवेदी, तहसीलदार तहसील गोपद बनास द्वारा सेवा प्रदान की गई। उक्त अवसर पर स्थानीय विधायक श्री शुक्ल द्वारा 06 हितग्राहियो आषुतोष, प्रवीण, पंजाब सिह, बीरेन्द्र कुमार, अजय कुमार गुप्ता, संजीव पटेल को सेवा के दस्तावेज वितरित किये गये।

उक्त कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष सीधी शकुन्तला सिंह, अन्त्योदय समित के अध्यक्ष पुनित नारायण शुक्ला, गुरूदत्त शुक्ला जन भागीदारी समित की अध्यक्ष, अपर कलेक्टर डी.पी. बर्मन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनिल कुमार डामोर, डिप्टी कलेक्टर ए. के. झा, आर.के.सिन्हा, सुधीर कुमार बेक, जीतेन्द्र द्विवेदी जिला प्रबंधक लोक सेवा, मनीष कुमार सिंह जिला प्रबंधक ई-गवर्नेन्स सोसायटी सीधी, सहित अन्य विभागो के जिला प्रमुख एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।
समाधान एक दिन - तत्काल सेवा प्रदाय व्यवस्थाः-समाधान एक दिन - तत्काल सेवा प्रदाय व्यवस्था के तहत कुल 14 विभागों के 45 सेवाॅओं प्रथम चरण में समाधान एक दिन -तत्काल सेवा प्रदाय व्यवस्था का ट्रायल /पायलेट दिनांक 05.02.2018 को सामान्य प्रषासन, राजस्व, सामाजिक न्याय, श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास, ग्रह विभाग एवं परिवहन विभाग की महत्वपूर्ण सेवाओं को तत्काल सेवाओं को जिला मुख्यालय (लोक सेवा केन्द्र सीधी) पर प्रतिदिन (षासकीय अवकाष छोड़कर) प्रातः 9.30 से दोपहर 1.30 बजे तक आवेदन प्राप्त किये जायेगें तदुपरान्त केन्द्र मे ही प्राधिकृत अधिकारी द्वारा उक्त आवेदन का परीक्षण किया जाकर तत्काल निराकरण कर प्राधिकृत अधिकारी द्वारा पात्र पाये जाने पर आवेदक को तत्काल डिजीटली हस्ताक्षरित प्रमाण-पत्र / स्वीकृति पत्र प्रदान किया जायेगा। यदि किसी कारण सेवा अमान्य/निरस्त की जाती है, तो सेवा निरस्त /अमान्य करने का स्पष्ट युक्ति -युक्त कारण का उल्लेख किया जाना आवष्यक होगा। संबंधित सेवा के लिए विभाग द्वारा निर्धारित प्रषासनिक/न्यायिक शुल्क एवं लोक सेवा केन्द्र में आवेदन करने पर निर्धारित प्रक्रिया शुल्क देय होगा। जिस हेतु संबंधित प्राधिकृत अधिकारियों की डियुटी लगायी जा चुकी है।

Share:

Leave a Comment