enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश पीएम आवास की राशि में मौज उड़ाने वालों की खैर नहीं, कार्यवाही हेतु कलेक्टर ने एसपी को लिखा पत्र

पीएम आवास की राशि में मौज उड़ाने वालों की खैर नहीं, कार्यवाही हेतु कलेक्टर ने एसपी को लिखा पत्र

दमोह(ईन्यूज़ एमपी)- प्रधानमंत्री आवास मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत राशि प्राप्त करने उपरांत भी आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ न करने वाले हितग्राहियों के विरूद्ध पुलिस कार्यवाही करने हेतु कलेक्टर डॉ. श्रीनिवास शर्मा ने पुलिस अधीक्षक दमोह विवेक अग्रवाल को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि ऐसे हितग्राही जिन्होंने राशि प्राप्त कर ली है और आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं किया है, ऐसे हितग्राहियों के विरूद्ध कार्यवाही करने संबंधित क्षेत्र के थानों को आदेशित किया जाये।

कलेक्टर डॉ. शर्मा ने बताया प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) योजना के तहत जिले की समस्त जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में हितग्राहियों का चयन किया जाकर योजना प्रावधान अनुसार उनको प्रथम किस्त स्वरूप 40 हजार रूपये की राशि अग्रिम प्रदाय की गई है। वर्तमान में 20673 लक्ष्य के विरूद्ध प्रथम किस्त हितग्राहियों को प्रथम किस्त जारी की जाकर अब तक 19815 को द्वितीय किस्त जारी की गई है।

उन्होंने पुलिस अधीक्षक को लिखे पत्र में कहा है, द्वितीय किस्त के लिये शेष 854 हितग्राहियों द्वारा अभी भी जनपद पंचायत के अमले की समझाइश उपरांत भी प्रथम किस्त का कार्य नहीं किया गया है। इस राशि के दुरूपयोग की भी संभावना है। इस संबंध में समस्त थाना क्षेत्रों में जनपद पंचायत स्तर से यदि ऐसे हितग्राहियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु प्रकरण प्रस्तुत किया जाता है तो संबंधित हितग्राहियों को प्रथमत: परामर्श, चेतावनी देने पश्चात हितग्राहियों द्वारा आवास निर्माण कार्य नहीं कराये जाने पर शासकीय राशि के दुरूपयोग, अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज करते हुये कार्यवाही करने जिले के समस्त थानों को निर्देशित किया जाये।

Share:

Leave a Comment