enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 46 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा और 1800 किलो महुआ लहान जप्त,आबकारी विभाग की कार्यवाही

46 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा और 1800 किलो महुआ लहान जप्त,आबकारी विभाग की कार्यवाही

देवास(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। जिला आबकारी अधिकारी मनीष खरे ने बताया है कि आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज वृत-देवास (ब) में अलग-अलग स्थानों पर आबकारी दल द्वारा दबिश दी गई। दबिश के दौरान ग्राम बरोठा, अकबरपुर एवं अखेपुर में कुल 13 स्थानों पर दबिश देने पर 10 स्थानों से 46.09 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा एवं 1800 किलो ग्राम महुआ लहान जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। तीन स्थानों की तलाशी लेने पर आबकारी से संबंधित कोई भी मादक पदार्थ बरामद होना नहीं पाया गया। इसी प्रकार गत दिवस को 02 होटलों की तलाशी लेने पर 29 पाव देशी प्लेन मदिरा के जप्त किये गए।

Share:

Leave a Comment