enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन, नागरिकों को मिली कानूनी अधिकारों की जानकारी

सीधी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन, नागरिकों को मिली कानूनी अधिकारों की जानकारी

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): जिला मुख्यालय स्थित मानस भवन में आज विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भाग लिया। यह शिविर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रयाग लाल दिनकर के मार्गदर्शन में हुआ।

शिविर में तृतीय जिला न्यायाधीश श्री रविन्द्र कुमार शर्मा, सचिव श्री मुकेश कुमार शिवहरे और जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मनीष कौशिक ने आमजन को मौलिक अधिकार, कर्तव्य, मानव अधिकार, बाल श्रम, पॉक्सो एक्ट, मध्यस्थता और अन्य विधिक पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी।

शिविर में बताया गया कि आर्थिक रूप से कमजोर, वंचित और पीड़ित वर्गों को निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतिबद्ध है। नालसा, सालसा और राज्य शासन की विधिक योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ पीड़ित प्रतिकर योजना, लोक अदालत और मध्यस्थता योजना की प्रक्रिया को भी विस्तार से समझाया गया।

इस अवसर पर डॉन योजना 2025 (नशा मुक्त भारत हेतु नशा जागरूकता) और जाग्रति योजना 2025 (न्याय जागरूकता) के तहत विशेष जानकारियां भी साझा की गईं।

शिविर में आम लोगों ने विधिक सहायता संबंधी जिज्ञासाएं भी प्रस्तुत कीं और उन्हें मौके पर संतोषजनक समाधान मिला। कार्यक्रम में विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी रूपेन्द्र कुमार मिश्रा, राजेश प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment