सीधी (ईन्यूज़ एमपी): संजय टाइगर रिजर्व में पदस्थ स्थायी कर्मचारी रामसजीवन कुशवाहा की आत्महत्या के मामले ने चर्चा का विषय बन गया है। भारतीय मजदूर संघ के जिला उपाध्यक्ष विकास नारायण तिवारी ने इस घटना को गंभीर बताते हुए उप संचालक राजेश खन्ना पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। तिवारी ने कहा कि 1 जुलाई 2025 को कर्मचारी रामसजीवन कुशवाहा ने प्रताड़ना से आहत होकर आत्महत्या जैसा कदम उठाया। उन्होंने कहा कि दुखद बात यह रही कि घटना के बाद विभाग के किसी अधिकारी ने न पीड़ित परिवार से मुलाकात की और न ही संवेदना प्रकट की। भारतीय मजदूर संघ ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन सड़क से सदन तक आंदोलन करेगा। उन्होंने मांग की कि मृतक कर्मचारी के परिवार को आर्थिक सहायता, सरकारी योजनाओं का लाभ और एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दी जाए। साथ ही उप संचालक की भूमिका की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए।