दमोह (ईन्यूज़ एमपी)- मप्र के दमोह जिले में शव वाहन होने के बाद भी अज्ञात शव को नगर पालिका की कचरा उठाने वाली ट्रैक्टर ट्राली से पीएम के लिए ले जाया गया। कचरा ट्राली का ढाला खुला होने से राहगीर परेशान हुए। इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार देहात थाना क्षेत्र के सागर नाका पुलिस चौकी अंतर्गत बाइक दुर्घटना में एक अज्ञात युवक घायल हो गया था। इलाज के लिए युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी।मौत के 24 घंटे बाद तक शव को जिला अस्पताल शवगृह में रखा गया, लेकिन पहचान नहीं होने पर बुधवार को पीएम के लिए भेजा गया। कचरा वाहन के चालक ने बताया कि उसे वाहन प्रभारी राकेश घेचरे ने निर्देश दिए थे कि कचरा बाद में फिंकवाना पहले शव को लेकर जाओ तो वाहन में शव को लेकर आया जबकि यह वाहन केवल कचरा उठवाने के लिए है।