शहडोल(ईन्यूज़ एमपी)- प्रभारी कलेक्टर एस.कृष्ण चैतन्य ने बताया कि शहडोल जिले के सभी ग्राम पंचायतों के सचिवों और रोजगार सहायकों कों डिजिटल इण्डिया कैंपेन के तहत कैशलेश ट्रांजेक्शन को प्रभावी बनाने हेतु जिले के मैदानी स्तर के कर्मचारियों को भीम एप एवं कैशलेश ट्रांजेक्शन का प्रशिक्षण दिया जायेगा। कलेक्टर द्वारा जिले के सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे जनपद पंचायत स्तर पर भीम एप एवं कैशलेश ट्रांजेक्शन का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर मैदानी कर्मचारियों एवं सभी ग्राम पंचायतों के सचिवों और रोजगार सहायकों को भीम एप एवं कैशलेश ट्रांजेक्शन का प्रशिक्षण मुहैया करायें।