सीधी (ईन्यूज़ एमपी): कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी और पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा के निर्देशन में तथा सामाजिक न्याय विभाग के प्रभारी अशोक तिवारी के मार्गदर्शन में "नशे से दूरी है जरूरी" विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मडरिया बंसल बस्ती और साकेत बस्ती में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाना और नागरिकों को इसके दुष्परिणामों से अवगत कराना था। कार्यक्रम का संचालन पुलिस उप अधीक्षक अमन मिश्रा के दिशा-निर्देशन में किया गया। इसमें कोतवाली प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल, जमोड़ी थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह, एजेके थाना प्रभारी रामलोटन साकेत, पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी और दिव्यांग पुनर्वास केंद्र से शिवांसु शुक्ला उपस्थित रहे। वक्ताओं ने स्थानीय लोगों को नशे के सामाजिक, मानसिक और शारीरिक दुष्प्रभावों की जानकारी दी और बताया कि शासन की योजनाओं के माध्यम से नशा मुक्ति और पुनर्वास की सुविधा कैसे ली जा सकती है। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने नशा न करने और नशामुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लिया। कार्यक्रम को स्थानीय नागरिकों द्वारा सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और लोगों ने इस पहल को आगे भी जारी रखने की आवश्यकता जताई।