enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश बड़ी खबर: सीधी-शहडोल राजमार्ग धंसा, बनास नदी ने लील लिया सड़क का हिस्सा

बड़ी खबर: सीधी-शहडोल राजमार्ग धंसा, बनास नदी ने लील लिया सड़क का हिस्सा

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश के सीधी जिले में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने तबाही मचा दी है। सीधी-शहडोल को जोड़ने वाला अहम राजमार्ग क्रमांक 24 बोड्डिहा के पास बनास नदी की चपेट में आ गया है। नदी के दक्षिणी किनारे का बड़ा हिस्सा कटाव के कारण धंस गया, जिससे हाईवे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। सड़क का एक बड़ा टुकड़ा नदी में समा गया, जिससे इस प्रमुख मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है।

घटना के तुरंत बाद MPRDC (मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम) के रीजनल मैनेजर रीवा ने हाईवे पर ट्रैफिक बंद करने का एलान कर दिया। सुरक्षा कारणों से मझौली से ब्यौहारी और सीधी-शहडोल के बीच का मार्ग तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने सीधी और शहडोल के कलेक्टरों को पत्र भेजकर इस आपदा की सूचना दी है और यातायात पूरी तरह डायवर्ट कर दिया गया है।

ग्रामीणों और राहगीरों को चेतावनी दी गई है कि वे इस मार्ग से बिल्कुल न गुजरें। कटाव की रफ्तार इतनी तेज है कि कभी भी और ज़्यादा हिस्सा बह सकता है। बनास नदी उफान पर है और पूरा क्षेत्र खतरे की जद में आ गया है।

यह आपदा न केवल क्षेत्र के जनजीवन को प्रभावित कर रही है, बल्कि सीधी और शहडोल के बीच की आर्थिक, सामाजिक और प्रशासनिक गतिविधियों को पूरी तरह ठप कर देने वाली साबित हो रही है।

Share:

Leave a Comment