enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सीधी जिले में अब तक 602.3 मिमी बारिश, सिहावल सबसे आगे

सीधी जिले में अब तक 602.3 मिमी बारिश, सिहावल सबसे आगे

सीधी (ईन्यूज़ एमपी):जिले में इस वर्ष मानसून जमकर मेहरबान है। अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, 16 जुलाई तक सीधी जिले में 602.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में 399.4 मिमी अधिक है, जब इसी अवधि में मात्र 202.9 मिमी बारिश दर्ज हुई थी।

16 जुलाई की एक दिन की वर्षा की स्थिति:

रामपुर नैकिन: 0.0 मिमी
चुरहट: 22.0 मिमी
गोपद बनास: 26.4 मिमी

सिहावल: 3.6 मिमी
बहरी: 11.0 मिमी
मझौली: 16.0 मिमी
कुसमी: 20.0 मिमी

01 जून से 16 जुलाई तक की कुल वर्षा:

सिहावल: 702.2 मिमी (सर्वाधिक)
मझौली: 701.0 मिमी
बहरी: 648.5 मिमी
गोपद बनास: 593.6 मिमी
कुसमी: 577.3 मिमी
चुरहट: 522.0 मिमी
रामपुर नैकिन: 471.5 मिमी

इस वर्ष अच्छी बारिश के चलते जलस्तर में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है। खेती-किसानी और जलाशयों के भराव की दृष्टि से यह आंकड़ा राहत भरा है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में भी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।

Share:

Leave a Comment