नई दिल्ली (ईन्यूज़ एमपी): "वन नेशन, वन इलेक्शन" बिल आज लोकसभा में पेश किया जा सकता है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इसे अहम विधेयक करार देते हुए अपने सभी सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है। बीजेपी ने निर्देश दिया है कि सभी सांसद मंगलवार, 17 दिसंबर को सदन में मौजूद रहें और सरकार के पक्ष में मजबूती से खड़े हों। 12 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में "वन नेशन, वन इलेक्शन" को मंजूरी दी गई थी। इसमें दो अहम ड्राफ्ट कानून पास किए गए हैं। पहला कानून लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने से संबंधित है, जबकि दूसरा उन केंद्र शासित प्रदेशों में विधानसभा चुनाव एक साथ कराने से जुड़ा है, जहां विधानसभाएं हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस विधेयक पर संसद में विचार-विमर्श के बाद आम जनता की राय भी ली जा सकती है। बिल के विभिन्न पहलुओं, इसके फायदे और चुनाव प्रणाली में सुधार को लेकर चर्चा होगी। इसके लिए सरकार ने विपक्षी दलों के साथ संवाद की जिम्मेदारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और किरेन रिजिजू को सौंपी है। वन नेशन, वन इलेक्शन के लागू होने से चुनावी खर्च में कमी आएगी। बार-बार चुनाव होने की वजह से विकास कार्यों में जो बाधा आती है, उसे दूर किया जा सकेगा। सुरक्षा बलों पर दबाव कम होगा और सरकारें दीर्घकालिक योजनाओं पर अधिक ध्यान दे पाएंगी। एक साथ चुनाव से मतदाताओं की भागीदारी भी बढ़ेगी, जिससे मतदान प्रतिशत में सुधार होगा। सरकार इस विधेयक को लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने वाला कदम बता रही है, जबकि विपक्ष इस पर कई सवाल उठा रहा है। संसद के शीतकालीन सत्र में इस मुद्दे पर गर्मा-गर्म बहस होने की संभावना है।