सीधी (ईन्यूज़ एमपी): भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सीधी जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों — चुरहट (076), सीधी (077), सिहावल (078) और धौहनी (082 – अ.ज.जा.) में 14 जुलाई से 16 जुलाई 2025 तक BLO और BLO सुपरवाइजरों का अनिवार्य प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस प्रशिक्षण में 1209 बीएलओ और 121 सुपरवाइजर शामिल होंगे, जिन्हें जिला और विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण, BLO ऐप और आयोग के नवीनतम निर्देशों की बारीकियों से अवगत कराया जाएगा। प्रशिक्षण को लेकर संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए गए हैं। चेतावनी भी सख्त है: यदि कोई BLO या सुपरवाइजर प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाया गया, तो उसके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के अंतर्गत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि निर्वाचन संबंधी दायित्वों में कोई लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। BLO और सुपरवाइजरों से समय पर, पूरी तैयारी के साथ उपस्थित रहने का आह्वान किया गया है।