सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- सीधी जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत कोठार में एक गंभीर मामला दर्ज किया गया है, जिसमें जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट की नौबत बन गई। एफआईआर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना 15 सितंबर 2024 को शाम 6 बजे की है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने वाले की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धारा 296 के तहत मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही अन्य गंभीर धाराओं में भी आरोप लगाए गए हैं, जो सार्वजनिक शांति भंग करने और हिंसक गतिविधियों से संबंधित हैं। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई की और प्राथमिकी दर्ज की। घटना स्थल पर जांच जारी है और संदिग्धों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा इस घटना से संबंधित अन्य साक्ष्यों की भी पड़ताल की जा रही है। वहीं इस घटना पर टीआई कोतवाली सीधी अभिषेक उपाध्याय ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर लिया है तथा उनके ऊपर धारा 296,धारा 125(B),धारा 115(B),धारा 351(B), धारा 353(B) लगाकर आरोपियों की धर-पकड़ में पुलिस जुट गई है।