रीवा(ईन्यूज एमपी)- विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा में पदस्थ अकाउंटेंट को रिश्वत लेते आज लोकायुक्त रीवा की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दयाशंकर अवस्थी लेखापाल विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा को शिकायतकर्ता वीरेंद्र कुमार शर्मा से उसके रिटायरमेंट के पश्चात अर्जित अवकाश नगदीकारण के बिल ट्रेजरी में लगाने के एवज में रिश्वत मांग की गई थी, इस बात का सत्यापन लोकायुक्त संभाग रीवा के पुलिस अधीक्षक द्वारा कराया गया तो वास्तविकता में आरोपी दयाशंकर अवस्थी द्वारा शिकायतकर्ता वीरेंद्र कुमार शर्मा से डेढ़ लाख रुपए रिश्वत की मांग की गई, जिसमें से आज पहेली किस्त 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने तीन सेट के नीचे पार्किंग में रायपुर कर्चुलियान रीवा में दबिश देकर लोकायुक्त की टीम ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। आपको बतादें कि प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक, प्रमेंद्र कुमार उप पुलिस अधीक्षक , उप अधीक्षक श्री राजेश खेड़े सहित 15 सदस्यीय टीम द्वारा कार्रवाही की जा रही है