enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश बड़ी खबर: देर रात फिर से 12 IAS अधिकारियों का तबादला,सीधी CEO राहुल धोटे को मिली नई जिम्मेदारी...

बड़ी खबर: देर रात फिर से 12 IAS अधिकारियों का तबादला,सीधी CEO राहुल धोटे को मिली नई जिम्मेदारी...

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मध्यप्रदेश में 11 दिन में तीसरी बार आईएएस अफसरों के तबादले का आदेश जारी किया गया है। बुधवार देर रात फिर 12 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। जिसमें संजय दुबे को जीएडी का प्रिसिंपल सेक्रेटरी बनाए गए हैं. वहीं मनीष रस्तोगी को वित्त का प्रमुख सचिव बनाया गया है।

इन अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी
आईएएस संजय दुबे सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव बनाए गए है। वहीं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी उन्हें दिया गया है। इसके अलावा मनीष रस्तोगी वित्त विभाग के प्रमुख सचिव बने है। इलैया राजा टी को अपर सचिव मुख्यमंत्री , MD पर्यटन विकास निगम का जिम्मा मिला है। वहीं मनीष सिंह को आयुक्त गृह निर्माण अधोसंरचना विकास मण्डल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। IAS एसएन मिश्रा को जेल विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं जिला पंचायत सीधी के CEO 2017 बैच के IAS अधिकारी राहुल नामदेव धोटे को स्थानांतरित करते हुए उपसचिव मध्य प्रदेश शासन नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण का दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा 2016 बैच के आईएएस अधिकारी आशीष तिवारी जो वर्तमान में सीहोर जिला पंचायत सीहोर में पदस्थ थे उनका भी तबादला करते हुए उपसचिव मध्य प्रदेश शासन जल संसाधन विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। इसके साथ-साथ जयति सिंह CEO जिला पंचायत जबलपुर को स्थानांतरित करते हुए सीईओ जिला पंचायत उज्जैन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Share:

Leave a Comment