enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश NCL सिंगरौली में घोटाले की जांच कर रहे CBI डीएसपी रिश्‍वत लेते पकड़े गए 

NCL सिंगरौली में घोटाले की जांच कर रहे CBI डीएसपी रिश्‍वत लेते पकड़े गए 

जबलपुर(ईन्यूज एमपी)--- सेशन कोर्ट की न्यायाधीश अंकिता शाह की अदालत ने सीबीआई, जबलपुर में पदस्थ डीएसपी जाय जोसफ सहित अन्य को चार दिन की रिमांड में सौंप दिया है। सीबीआई ने एक दिन पूर्व डीएसपी जोसफ सहित पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया था। इस सभी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया।इसी के साथ सीबीआई की ओर से पूछताछ के सिलसिले में 23 अगस्त तक की रिमांड पर बल दिया गया। अदालत ने मांग मंजूर कर ली। अब इन सभी से आवश्यक जानकारी एकत्र की जाएगी, जिसके बाद पुन: अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) सिंगरौली में सामान की आपूर्ति और अन्य भ्रष्टाचार के मामले की जांच कर रहे जबलपुर सीबीआई कैडर के डीएसपी जोसफ को दिल्ली से पहुंची सीबीआई टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया था।

16 घंटे चली छापेमारी

शनिवार रात को डीएसपी जोसफ को पकड़े जाने के बाद सीबीआई मुख्यालय के निर्देश पर रविवार को जांच एजेंसी की टीम एनसीएल के दो अधिकारियों और एक सप्लायर के आवास पर छापेमारी की। 16 घंटे चली इस छापेमारी में चार करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई है।

Share:

Leave a Comment