सीधी(ईन्यूज एमपी)- तकरीबन दो दिनों तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच मयंक के परिजनों सहित पहुंचने वाले लोग व जिले के लोग मयंक के सकुशल वापस लौटने की दुआ कर रहे थे। लेकिन किसी को यह नहीं पता था रविवार की दोपहर जो खबर आने वाली है वह न केवल मयंक के परिजनों को बल्कि पूरे गांव को शोकाकुल कर देगी। मयंक के परिजनों के आवेदन पत्र पर पुलिस में सुसंगत धाराओं के तहत भूमि स्वामी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर लिया है। दूसरी ओर मौके पर पहुंचने वाले सफेदपोश अपने बयान बाजी से बाजआते दिखाई नहीं दे रहे थे। सत्ता पक्ष से जुड़े मुंह के पर पहुंचे नेता लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन की दुहाई देकर मयंक को सब कुशल बाहर निकलने का दावा करते नजर आए तो वहीं कांग्रेस पार्टी के लोग भी मयंक के सब कुशल वापसी के लिए दुआ तो की बल्कि भूमि स्वामी तथा भूमि स्वामी के भाजपा से जुड़े होने का आरोप भी लगाया। साथ ही मौके पर उसके गिरफ्तारी की मांग की है।रीवा संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा घटना की जानकारी मिलने के साथ ही मौके पर पहुंच गईं। जहां उन्होंने मयंक के परिवार वालों को न केवल ढाढस बधाया बल्कि मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह भाजपा नेता का खेत है इसलिए उसे पर कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने मौके पर ही भूमि स्वामी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द मयंक को बाहर निकालने की बात भी कहीं।