सतना(ईन्यूज एमपी)- लोकसभा आम निर्वाचन-2024 में अधिक से अधिक मतदान हो, इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा के निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को जनपद पंचायत अमरपाटन अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकताओं और स्व-समूह की महिलाओं द्वारा गांव-गांव पैदल रैली निकालकर 26 अप्रैल को मतदान करने का संदेश दिया गया। इसके साथ ही मतदान करने की सामूहित शपथ भी ली गई। लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ, स्व-समूह की महिलाओं, महाविद्यालयीन विद्यार्थियों द्वारा घर-घर जाकर महिलाओं को लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने के लिए प्रेरित कर नैतिक मतदान का संकल्प दिलाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जिले में नगरीय निकायों और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वीप प्लान के तहत रैली, दीवार लेखन, मेहंदी, रंगोली आदि गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीण मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।