enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश विधायक धौहनी ने किया मझौली के 49 गांवों में निःशुल्क मच्छरदानी वितरण कार्य का शुभारंभ।

विधायक धौहनी ने किया मझौली के 49 गांवों में निःशुल्क मच्छरदानी वितरण कार्य का शुभारंभ।


मझौली(ईन्यूज एमपी). राष्ट्रीय वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम (मलेरिया) के अंतर्गत् सीधी जिले के मझौली विकासखण्ड के जोबा गांव एवं विकासखण्ड कुसमी के भदौरा गांव में 04 मार्च 2024 को विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम के द्वारा निःशुल्क मच्छरदानी वितरण के कार्य का शुभारंभ किया गया। विकासखण्ड मझौली में कुल 37200 नग कीटनाशी मच्छरदानियों का वितरण चिन्हित 49 गांवों के समस्त ग्रामवासियों को निःशुल्क प्रदान की जा रही है। इस प्रकार कुसमी विकासखण्ड के ग्राम भदौरा, करैल व लुरघुटी में स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा निःशुल्क मच्छरदानी वितरण का कार्य निरंतर किया जा रहा है। आगामी दिनों में सीधी जिले के विकासखण्ड सिहावल, सेमरिया (सीधी) एवं रामपुर नैकिन में भी निःशुल्क मच्छरदानियों के वितरण कार्य का शुभारंभ किया जावेगा। सिहावल के 66 गांव, सेमरिया (सीधी) के 25 गांव एवं रामपुर नैकिन के 154 गांवों के समस्त ग्रामवासियों को निःशुल्क मच्छरदानी वितरित की जावेगी। ग्रामों में स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है एवं भारत सरकार द्वारा प्रदाय की गई कीटनाशी मच्छरदानियों को लगाने हेतु लोगों को जागरूक एवं प्रोत्साहित किया जा रहा है। स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा पम्पलेट वितरित कर मच्छरदानी को लगाने एवं उसका रख-रखाव करने हेतु आवश्यक सुझाव बताये जा रहे हैं।
विधायक टेकाम द्वारा निःशुल्क मच्छरदानी वितरण करते हुए ग्रामवासियों से अपील की गई कि प्रत्येक व्यक्ति सोते समय मच्छरदानी को जरूर लगावे एवं मच्छरों से अपने व अपने परिवार की सुरक्षा करें तथा मच्छरों से होने वाली घातक बीमारियों से बचें। जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए बताया गया कि भारत सरकार द्वारा प्रदाय की जाने वाली मच्छदानियों को किसी को उपहार में न दे एवं इससे मछली पकड़ने का कार्य न करें।
निःशुल्क मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम में ग्राम जोबा एवं भदौरा के समस्त ग्रामवासी, जनपद अध्यक्ष, ग्राम के सरपंच, सचिव, स्वास्थ्य विभाग के सी.बी.एम.ओ. कुसमी डाॅ. अजय प्रजापति, सी.बी.एम.ओ. मझौली डाॅ. पी.एल. सागर, जिला मलेरिया अधिकारी हरिओम सिंह, जिला मलेरिया सलाहकार डाॅ. ज्ञानेन्द्र पाठक, मलेरिया निरीक्षक मझौली त्रिलोक सिंह, एम.टी.एस. कुसमी सुभाषचन्द्र सोनी एवं मच्छरदानी वितरण कार्य में सम्मिलित समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा ग्राम की आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment