enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश कुचल कर मारने वाले हाथी का रेस्क्यू जारी, 3 ट्रेनी हाथी सहित 40 से अधिक बिगड़ैल हाथी का कर रहे रेस्क्यू....

कुचल कर मारने वाले हाथी का रेस्क्यू जारी, 3 ट्रेनी हाथी सहित 40 से अधिक बिगड़ैल हाथी का कर रहे रेस्क्यू....



अनूपपुर ( ईन्यूज एमपी) जिले में एक किसान को कुचल कर मारने के बाद क्षेत्र में उत्पात मचा रहे बिगड़ैल हाथी का रेस्क्यू करने उमारिया बांधवगढ़ रिजर्व फॉरेस्ट से रेस्क्यू टीम अनूपपुर पहुंची है।
3 ट्रेनी हाथी सहित 40 से अधिक वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी पिछले 12 घण्टे से बिगड़ैल हाथी का रेस्क्यू करने में जुटे हुए है। आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ से आया एक हाथी पिछले कुछ दिनों से अनूपपुर जिले में विचरण कर किसानों के कच्चे मकाना व खेती को भारी नुकशान पहुचाने के बाद दो दिन पहले एक किसान को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया था, जिससे नाराज ग्रामीणो ने प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों पर पथराव कर दिया था, जिसके बाद क्षेत्र में तनाव की स्थित निर्मित हो गई थी, पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में दो किसान को गोली लग गई थी, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है ।

बतादें कि लंबे समय से अनूपपुर विचरण कर रहा एक बिगड़ैल नर हाथी दो दिन पहले ग्राम गोबरी में अपने खेत की तकवारी कर रहे किसान ज्ञान सिह को कुचलकर कर मौत के घाट उतार दिया , इस घटना के बाद नाराज ग्रामीणो ने पुलिस पार्टी पर पथराव कर दिया, पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में दो किसान को गोली लग गई थी, इस दौरान हाथी क्षेत्र में उत्पात मचाता रहा, किसान की मौत के बाद जागे प्रशासन ने बिगड़ैल हाथी के रेस्क्यू करने करने के लिए उमारिया बांधवगढ़ रिजर्व फॉरेस्ट से रेस्क्यू टीम बुलाई है जो अनूपपुर पहुंची है। बांधवगढ़ की सबसे अनुभवी हाथी गौतम के साथ तेजतर्रार लक्षमण और मादा हाथी बांधवी हाथी अनूपपुर पहुच कर उस बिगड़ैल हाथी को लगाम लगाने का प्रयास में जुट गई है। इस रेस्क्यू में इन तीन ट्रेनी हाथियो के अलावा 40 से अधिक वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुच बिगड़ैल हाथी का रेस्क्यू करने में जुटे है। इसके अलावा शहडोल संभाग के वरिष्ठ अधिकरियो के साथ साथ अनूपपुर जिले के अधिकारी भी मौके पर मौजूद है .....

Share:

Leave a Comment