बुढ़ार (ईन्यूज एमपी)- मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में एक अजूबा सामने आया है , गाय की कोख से जन्मे बछड़े की आंख दो की जगह तीन है यह अजूबा जनपद पंचायत बुढ़ार के ग्राम अतरिया में एक किसान के घर एक गाय ने तीन आँख वाले बछड़े को जन्म दिया है। जैसे ही यह बात फैली, बड़ी संख्या में लोग बछड़े को "भगवान का अवतार" बताते हुए उसकी पूजा करने के लिए किसान के घर पर पहुच रहे है । जिले के जनपद पंचायत बुढार के ग्राम पंचायत अतरिया के ग्राम कुल्लुहा में एक किसान रत्न सिह के घर मे उनकी पालतू गाय ने ऐसी बछड़े को जन्म दिया, जिसकी तीन आंखें चार नाक छेद हैं। इसकी दो आंखें तो एकदम ठीक जगह पर हैं, लेकिन तीसरी आंख हिंदु धर्म के भगवान शिव की तरह माथे पर बीचो बीच है। इस अनोखे बछड़े के जन्म के बाद से लोग इस भगवान शिव का साक्षात अवतार मानने लगे हैं और इसकी पूजा करने के लिए ग्रामीण पहुच रहे है। अद्भुद जन्मा बछड़ा इन दिनों कौतूहल का विषय बना हुआ है गांव के लोगों ने ऐसा पहली बार देखा, इसलिए हर कोई अचम्भा रह गया, ज्यादातर लोग इसे धार्मिक आस्था से जोड़कर देख रहें हैं। बछड़े के तीन आंख होने के कारण ऐसे धार्मिक आस्था से भी जोड़ा गया, जिस वजह से लोगों ने पैसे भी चढ़ाएं और पूजा-अर्चना भी की. इससे पहले भी तीन पैर, तीन कान, दो सिर वाले जानवरों के जन्म के मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन जब भी ऐसे मामले सामने आते हैं तो लोग उसे भगवान का चमत्कार समझ बैठते हैं।