शहडोल ( ईन्यूज एमपी) विंध्यरीजन मे शादी के पहले मंडप डालने की परंपरा है परंपरा को देखते हुए एक यादव परिवार शादी के लिए मंडप की लकड़ी काटने जंगल गए थे जंहा ग्रमीणों पर भालुओं ने हमला कर दिया हमले में यादव परिवार के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं जिन्हें इलाज के लिए जैतपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिये भर्ती कराया गया । बतादें कि गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कालेज शहडोल के लिये घायलों को रेफर कर दिया या गया है यह पूरी घटना जैतपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम कोठरी के जंगल की बताई जा रही है । विंध्यरीजन में शादी समारोह के पहले माटीमागर व मण्डप के बाद ही अन्य धार्मिक रीति रिवाज के तहत अनुष्ठान कराये जाने की अपनी एक अलग परम्परा है । यही कारण है कि यादव परिवार हरे मण्डप की साज सज्जा सेधा नामक लकड़ी की थूनी काटने जंगल गया था उसे क्या पता कि भालू जग्य मेन भंग कर देगा । हलाकि घायलों के इलाज में स्वास्थ्य मुहकमा लगा हुआ है ।