enewsmp.com
Home क्राइम बमबाजी के मुख्‍य आरोपित राहुल काला समेत चार अन्‍य साथियों को पुलिस ने दबोचा..

बमबाजी के मुख्‍य आरोपित राहुल काला समेत चार अन्‍य साथियों को पुलिस ने दबोचा..



जबलपुर( ईन्यूज एमपी)-मेडिकल कालेज अस्पताल के सामने तीन सुअरमार बम पटककर पांच लोगों को जख्मी करने वाले बदमाश बृजमोहन नगर मांडवा रामपुर निवासी राहुल साहू उर्फ राहुल काला और योगेश बर्मन को पुलिस टीम ने दबोच लिया। दोनों आरोपितों के पास से एक-एक देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस जब्त किए गए। वहीं मांडवा में ही रहने वाले प्रथम गोटिया, और संजय बर्मन को भी गिरफ्तार किया। इसके पूर्व मामले में अनुज रैकवार समेत एक नाबालिग को पकड़ा जा चुका है।
नारायण बर्मन और अंकित रजक सहित एक अन्य युवक घायल हो गए।
गढ़ा पुलिस ने बताया कि मेडिकल अस्पताल के सामने जयंती यादव की चाय की दुकान है। शनिवार रात वहां राहुल काला कुछ युवकों से विवाद कर रहा था। जयंती ने उन्हें झगड़ा न करने के लिए कहा, तो राहुल काला, अनुज रैकवार, योगेश और 17 वर्षीय नाबालिग ने उसकी दुकान में एक के बाद एक तीन सुअरमार बम
पटक दिए। जिस कारण वहां मौजूद नारायण बर्मन और अंकित रजक सहित एक अन्य युवक घायल हो गया। मामले में राहुल और योगेश पर अलग से आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत भी प्रकरण दर्ज किया गया है।

Share:

Leave a Comment