रीवा (ईन्यूज एमपी)-चोरी के आरोप में गिरफ्तार महिला की पुलिस कस्टडी में सदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद घटना की मजिस्ट्रियल जांच शुरू हो गई है। वहीं एसपी विवेक सिंह ने सिविल लाइन थाना में पदस्थ एसआई विकास सिंगौर, एएसआई द्वारिका बागरी एवं केपी शुक्ला, प्रधान आरक्षक विवेक सिंह एवं महिला आरक्षक खुश्बू तिवारी को निलंबित कर दिया है। महिला की मौत के बाद मामला गरम आया हुआ है परिजनों द्वारा लगातार मारपीट और प्रताड़ना से मौत का आरोप लगाया जा रहा है। मृतक का आज पुलिस कस्टडी में अंतिम संस्कार किया जाएगा। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीधी निवासी राजकली उर्फ जुग्गी केवट 50 वर्ष को चोरी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। सोमवार की दोपहर महिला से पूछताछ में कुछ ज्वेलरी बरामद भी हुई। पुलिस द्वारा शेष ज्वेलरी की बरामदगी के लिए उससे पूछताछ की जा रही थी। बताते हैं कि रात में उसकी तबियत बिगड़ गई। सीने में दर्द की शिकायत होने पर रात 12 बजे के बाद उसे पुलिस अस्पताल लेकर गई, जहां उसकी मौत हो गई। परिजन का आरोप है कि मारपीट के बाद राजकली की मौत हुई।