सतना (ईन्यूज एमपी)-सतना जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, भय-रहित वातावरण में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के निर्वाचन कार्यक्रम को संपन्न कराने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई लगातार जारी है। कलेक्टर व जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने जिले के 5 अपराधियों को एक वर्ष की कालावधि के लिए जिला बदर करने के आदेश जारी किए हैं। जिला मजिस्ट्रेट सतना अनुराग वर्मा ने मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के तहत थाना कोलगवां अंतर्गत लवली उर्फ तेजेश्वर उर्फ तेजेन्दर पिता हरविन्दर सिंह सरदार, रंजीत उर्फ रणजीत उर्फ मिक्की सरदार पिता हरविन्दर सिंह उम्र 33 वर्ष निवासी चाणक्यपुरी कॉलोनी के विरुद्ध जिला बदर का आदेश जारी किया है। इसी तरह जाकिर हुसैन उम्र 39 वर्ष निवासी नजीराबाद हाल निवासी हवाई पट्टी मोड़ सतना, थाना सिटी कोतवाली अंतर्गत आबिद खान पिता मुन्ना खान उम्र 38 वर्ष निवासी राजेन्द्र नगर गली नम्बर 15 तथा रन्ना खान उर्फ मोहम्मद अली पिता मुश्ताक अली उम्र 38 वर्ष निवासी सिटी कोतवाली को भी तड़ीपार कर दिया गया है। संबंधित अपराधियों को एक साल की अवधि के दौरान सतना जिले की सीमा और जिले से लगने वाले चतुर्दिक जिलों की सीमा से बाहर चले जाने का आदेश दिया है। बता दें कि इन सभी अपराधियों के विरुद्ध सतना शहर के थानों में कई अपराध दर्ज हैं।